रजौन और नवादा थाना क्षेत्र में गुरुवार को नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। वर्ष के पहले दिन लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही लोगों ने पूजा-पाठ कर नए साल की शुरुआत की। बड़ी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ पिकनिक मनाने विभिन्न स्थलों पर पहुंचे। प्रखंड क्षेत्र में नदी किनारे, बहियार, ग्रामीण पोखर और अन्य पिकनिक स्पॉट पर सुबह से ही लोगों की टोलियां जुटने लगीं। लोग एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों और युवाओं ने आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया। चारों ओर ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘नव वर्ष मंगलमय हो’ की गूंज सुनाई देती रही। कई स्थानों पर पिकनिक के दौरान डीजे की धुन पर बच्चे और युवा झूमते नजर आए। ठंड के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। सुबह करीब दस बजे धूप निकलते ही पिकनिक स्पॉट पर भीड़ और बढ़ गई। लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया और दिनभर जश्न का माहौल बना रहा। इस अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों में भी सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बांका जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध जेठोर नाथ महादेव मंदिर में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर जल अर्पण किया। बिहार एवं झारखंड के विभिन्न जिलों से आए भक्तों ने पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। करीब 400 वर्ष पुराना यह ऐतिहासिक मंदिर सावन व अन्य पर्वों पर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। नववर्ष के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए रजौन थाना प्रभारी चंद्रदीप कुमार और नवादा थाना प्रभारी सुजीत कुमार पुलिस बल के साथ लगातार मुस्तैद रहे।
https://ift.tt/IHxPgmM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply