जमुई के खैरा प्रखंड की गोली पंचायत के रजौन गांव निवासी संजीव कुमार पर सोनी पथ निवासी पूनम कुमारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पूनम ने संजीव पर विवाह करने और फिर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने न्याय की मांग की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूनम कुमारी के अनुसार संजीव ने 21 अप्रैल 2024 को एक स्थानीय मंदिर में उससे शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने, जिसके परिणामस्वरूप पूनम गर्भवती हो गईं। पीड़िता का आरोप है कि संजीव ने उस पर दबाव डालकर गर्भपात करवा दिया। इसके बाद वह पूनम को छोड़कर फरार हो गया। संजीव की दूसरी शादी करने की सूचना पर पूनम घर पहुंची पूनम कुमारी ने बताया कि इस मामले को लेकर वर्तमान में दोनों के बीच अदालत में मुकदमा चल रहा है। इसके बावजूद, संजीव दूसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। इसी जानकारी के बाद पूनम संजीव के घर पहुंची, जहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पूनम कुमारी ने प्रशासन से न्याय और संजीव कुमार तथा उसके परिवार के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/faVbhtz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply