बक्सर जिले के ब्रह्मपुर निवासी धनराज कुमार (पिता धर्मेंद्र कुमार) की बुधवार को एक दर्दनाक ट्रेन हादसे में मौत हो गई। यह घटना रघुनाथपुर स्टेशन पर उस समय हुई, जब धनराज दानापुर मजदूरी करने के लिए ट्रेन में चढ़ रहे थे। भीड़ के कारण फिसला पैर, गंभीर चोटें आईं ट्रेन में अत्यधिक भीड़ होने के कारण धनराज का पैर फिसल गया और संतुलन बिगड़ने पर वह नीचे गिर पड़े। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें रघुनाथपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान हुई मौत आरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान धनराज ने दम तोड़ दिया। उनकी असामयिक मृत्यु की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंचने पर परिजन बदहवास होकर रोने लगे। रोज मजदूरी के लिए दानापुर जाता था परिवार के सदस्यों ने बताया कि धनराज प्रतिदिन सुबह मजदूरी के लिए दानापुर जाते थे। बुधवार को भी वह रोज की तरह काम पर जा रहे थे, लेकिन ट्रेन में चढ़ते समय हुई इस दुर्घटना ने उनकी जिंदगी छीन ली। धनराज की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय ट्रेन में भारी भीड़ थी, जिसके कारण चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया होगा। लोग धनराज के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। इस हादसे ने क्षेत्र में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की कमी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। धनराज की मौत ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है, और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
https://ift.tt/MOblTHN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply