प्रेरणा फाउंडेशन के तत्वाधान में रेड क्रॉस सोसाइटी, आरा परिसर में रविवार को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अमरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रेरणा फाउंडेशन की ओर से चलाया जा रहा रक्तदान अभियान अत्यंत सराहनीय है और इससे समाज में जागरूकता बढ़ेगी। रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव विभा कुमारी ने कहा कि युवाओं को नियमित रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान से कई स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं और इससे किसी की जिंदगी बच सकती है। उन्होंने कहा कि प्रेरणा फाउंडेशन का रक्तदान के क्षेत्र में किया जा रहा प्रयास काबिल-ए-तारीफ है। फाउंडर बोले- हर महीने के अंतिम सप्ताह में कैंप लगाएगी संस्था प्रेरणा फाउंडेशन के फाउंडर भुवन पांडेय ने बताया कि संस्था हर महीने के अंतिम सप्ताह में नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगी। उनका लक्ष्य है कि रक्त की कमी से किसी भी व्यक्ति की जान न जाए। कैंप का नेतृत्व दीपू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर मनीष कुमार और असिस्टेंट मैनेजर राहुल कुमार का भी विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन पवन सत्यार्थी ने किया। कैंप में रक्तदान करने वालों में राकेश गोस्वामी, प्रिंस कुमार मिश्रा, रोशन कुमार सिंह, अभिषेक शर्मा, रोहित सिंह, ऋषभ पांडेय, प्रदुमन कुमार, उदय शंकर प्रसाद, संजय सिंह, बबलू कुमार सिंह, बिट्टू चौरसिया, किनसुक कमल सहित कई युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में समाजसेवी कुमार मंगलम, पीयूष सिंह, ऐश्ना राज, अंशु मिश्रा, लवली सिंह, रोहित नरेश, विवेक सिन्हा, राहुल कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
https://ift.tt/3qny0wA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply