सिटी रिपोर्टर| चेहराकलां रक्तदान महादान – आपके द्वारा किये गए रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बच जाती है। रक्तदान करने से शरीर में नये उर्जा संचार होता है। रक्तदान करना मानव का स्वभाव होना चाहिए। जिससे आये दिन हो रहे दुर्घटनाएं के स्थिति में आपके द्वारा किए रक्त दान किया हुआ रक्त से उनको जीवन दान मिलता है। उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के अख्तियारपुर सेहान पंचायत में अवस्थित प्राचीन श्री विष्णु मंदिर के प्रागंण में सोमवार को श्री विष्णु नाट्यकला परिषद सेहान द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए उपस्थित डॉ सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरिनंदन प्रसाद, कटहरा थाना अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे एवं परिषद के निदेशक नन्द किशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करते हुए कही। संस्थान के निदेशक नन्द किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री विष्णु नाट्यकला परिषद सेहान के बैनर तले वर्ष 2016 में प्राचीन श्री विष्णु मंदिर के प्रागंण में मात्र लोगों से रक्तदान शिविर की शुरुआत की गयी थी। आज रक्तदान वीरों की महाकुंभ में तब्दील हो गया है। जिसे हजारों लोगों के जीवन दान मिलता आ रहा है। रक्त दान शिविर प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर को आयोजित की जाती है।आज के रक्तदान शिविर में छ: पति- पत्नी सहित कुल 135 रक्त वीरों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया । जिसमें नन्द किशोर , दिलिप कुमार,नीतीश कुमार सहित अन्य शामिल हैं। जहां निराम्या बल्ड बैंक पटना एवं सिटी बल्ड बैंक मुजफ्फरपुर ने जांचोपरांत रक्त संग्रह किया ।
https://ift.tt/7Yz3dqK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply