भागलपुर जिले के रंगरा थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के दौरान छीने गए लाइसेंसी हथियार को पुलिस ने विजय दियारा क्षेत्र से बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 12 दिसंबर को हुई थी। कुमोदी यादव जहांगीरपुर बैसी स्थित अपनी जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे। इसी दौरान लगभग 100 लोग लाठी-डंडों के साथ खेत पर जमा हो गए। हमलावरों ने कुमोदी यादव और उनके दो निजी गार्डों के साथ मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने दोनों गार्डों के लाइसेंसी हथियार भी छीन लिए थे। घटना के बाद रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए, नवगछिया पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस लगातार छीने गए हथियार की बरामदगी और अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में 25 दिसंबर को पुलिस ने विजय दियारा क्षेत्र से छीने गए लाइसेंसी हथियार को बरामद कर लिया। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/2hKB8Og
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply