खगड़िया के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत भरतखंड थाना क्षेत्र में रंगदारी न देने पर एक बुजुर्ग समेत दो भाइयों पर हमला किया गया है। इस घटना में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पांच लाख रुपये मांगे, न देने पर किया अटैक जानकारी के अनुसार, भरतखंड निवासी रामविलास राय अपने छोटे भाई रामप्रकाश राय के साथ घर के दरवाजे पर बैठे थे। इसी दौरान चंदन कुमार अपने कुछ साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर वहां पहुंचा और उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर आरोपियों ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ितों के मुताबिक, विरोध करने पर चंदन कुमार ने कुल्हाड़ी से रामविलास राय के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वे मौके पर ही बेहोश हो गए। लोहे की रॉड और डंडे से हमला, आरोपी फरार इसके बाद, आरोपियों ने उनके छोटे भाई रामप्रकाश राय पर लोहे की रॉड और डंडे से हमला कर उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनों ने दोनों घायलों को तत्काल भागलपुर के मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। भरतखंड थानाध्यक्ष आतिमा कुमारी ने बताया कि पीड़ित परिवार के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और मामले की जांच जारी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीण पुलिस प्रशासन से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
https://ift.tt/Ii9jq4a
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply