'ये मेरी पत्नी, इसके दो बॉयफ्रेंड', गोलियां मारने के बाद हाथ में कट्टा पकड़ FB पर बोला पति
Husband Kills Wife in Gwalior: पत्नी नंदिनी को गोली मारने के बाद पति अरविंद ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा, ”ये मेरी पत्नी है. इसके साथ बॉयफ्रेंड कल्लू और अंकुश पाठक भी थे, जो मौके से भाग गए. ये भी 6 महीने पहले भाग गई थी. दोनों युवकों के साथ मिलकर मुझे ब्लैकमेल कर रही थी. मेरी तीन एम्बुलेंस अपने नाम करवा ली और अब मकान मांग रही है.
Source: आज तक
Leave a Reply