ये मिठाई मत खाना! दिवाली से पहले निकले कीड़े, खरीदने वाले हो जाएं सावधान; नहीं तो…

ये मिठाई मत खाना! दिवाली से पहले निकले कीड़े, खरीदने वाले हो जाएं सावधान; नहीं तो…

दिवाली बस कुछ ही दिन दूर है. देश भर में दिवाली के पहले लोग जमकर खरीदी कर रहे है. इस दौरान लोग बाजार से मिठाइयां भी खरीद रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में मिठाइयों में कीड़े निकलते हुए दिखाए गए हैं, जिसने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है.

मामला में बताया जा रहा कि वायरल वीडियो गुजरात राज्य के दोहद जिले की पुष्करधाम चौक के पास जशोदा डेयरी की मिठाइयों का है. यहां एक ग्राहक ने मिठाई खरीदी. इसके बाद जब उसने मिठाई को चेक किया तो वह दंग रह गया. मिठाई में किड़े पड़े हुए थे.

मिठाइयों में कीड़े निकलने के बाद लोगों ने मिठाई विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. मामले की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग तुरंत हरकत में आ गया. विभाग ने कई दुकानों के लिए साफ-सफाई के विशेष निर्देश जारी किया है. इसके अलावा, विभाग ने दुकानों से मिठाइयों के नमूने भी लिए हैं.

एक्सन में आया स्वास्थ्य विभाग

दूसरी तरफ, त्योहारों से पहले खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिए दाहोद में प्रशासन सक्रिय हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद अब नगर निगम और खाद्य विभाग भी हरकत में आ गए हैं. दिवाली से पहले शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री सुनिश्चित करने के लिए, खाद्य विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित डेयरी, मिठाई मार्ट और फरसाण की दुकानों की जांच की गई है.

लोग रहें सजग

मामले को लेकर खाद्य विभाग के एक सदस्य ने कहा की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य मिलावटी या मिलावटी सामान बेच रहे विक्रेताओं पर नकेल कसना है, ताकि उपभोक्ता बिना किसी डर के त्योहारों का आनंद ले सकें. यह घटना लोगों को त्योहार के दौरान सजग रहने और सावधानी बरतने पर जोर देती है. महत्वपूर्ण है कि लोग स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग रहें और किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचें. साथ ही सामन की खरीदारी के समय सजग रहें.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sojLVzc