ये कैसी सजा! पैर धोकर पानी पीने को किया मजबूर… बस इतना सा था कसूर
मध्य प्रदेश में दमोह जिले के सतरिया गांव में हुई एक घटना इंसानियत को शर्मसार कर दिया है. यहां एक युवक से दबंगों ने पहले पैर धुलवाए, फिर उसे वही पानी पीने के लिए मजबूर किया. पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने अनुज पांडे की AI के माध्यम से जूतों की माला पहने फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. जिससे अनुज पांडे आग बबूला हो उठा और उसने युवक को अमानवीय सजा दी. युवक कोपैर धोकर पानी पीने की लिए मजबूर करने का वीडियो भी सामने आया है.
मालमा दमोह जिले के सतरिया गांव का है. यहां एक युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा को दूसरे युवक अनुज पांडे का एआई से फोटो बनाना भारी पड़ गया. जानकारी के मुताबिक, गांव में शराब बंदी के बाद अनुज पांडे को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया था. इसी पर पीड़ित ने फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसके बाद दबंग ने पीड़ित को इसकी सजा दी. दबंग ने उसको अपने पैर धोकर पानी पीने की सजा मिली.
पैर धोकर पानी पीने के लिए किया मजबूर
पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा को स्थानीय युवक अनु पांडे ने पैर धोकर पानी को पीने को मजबूर किया. पीड़ित युवक पुरुषोत्तम कुशवाहा ने अनुज पांडे की AI के माध्यम से जूता पहने माला की फोटो से बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. गांव में शराब बंदी के बाद अनुज पांडे को अवैध शराब बेचते पकड़ा गया था इसी पर पीड़ित ने फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. पोस्ट के 15 मिनट बाद पीड़ित ने पोस्ट कर डिलीट कर दी थी. पोस्ट करने की पीड़ित को अन्नू पांडे के पांव धोकर पानी पीने की सजा मिली.
पुलिस ने मामले पर लिया संज्ञान
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने एक और वीडियो जारी किया है. उसने अनुज पांडे को अपना गुरु बताया. विवाद को न बढ़ाने की बात कही. पैर धुलाने वाले अनुज पांडे ने भी गुरु शिष्य होने की बात दोहराई है. वहीं पुलिस ने इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की बात कही.
(रिपोर्ट- रवि अग्रवाल/दमोह)
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iI3DaAw
Leave a Reply