बिहार में यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कड़ा रुख अपनाया है। मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसानों के हक पर डाका डालने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक मोतिहारी जिले में 87 दुकानदारों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जबकि मुजफ्फरपुर में सामने आई अनियमितताओं पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया तेज़ी से चल रही है। छापेमारी अभियान तेज करने का दिया निर्देश कृषि मंत्री ने कहा कि यूरिया की किल्लत के नाम पर कालाबाजारी, अधिक कीमत वसूली और अवैध भंडारण जैसी शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं, जिसके बाद विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। जिला प्रशासन और कृषि विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि छापेमारी अभियान तेज किया जाए और दोषी दुकानदारों, एजेंटों व बिचौलियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। किसानों के लिए विशेष शिकायत कोषांग का किया गया गठन मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि किसानों के हित सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। खाद की उपलब्धता, उचित मूल्य पर बिक्री और पारदर्शी वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए एक विशेष शिकायत कोषांग (हेल्पलाइन/शिकायत सेल) का गठन किया गया है। किसान वहां फोन कर या शिकायत दर्ज कर सकते हैं, जिस पर तुरंत जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई दुकानदार तय मूल्य से अधिक कीमत वसूलता है या खाद की जमाखोरी करता पाया गया, तो उसके खिलाफ लाइसेंस रद्द करने से लेकर आपराधिक मुकदमा तक दर्ज किया जाएगा। मंत्री ने किसानों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की जानकारी सीधा प्रशासन या शिकायत कोषांग तक पहुंचाएं।
https://ift.tt/UYMclCR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply