बरेली में चल रही योनेक्स-सनराइज संजय मेमोरियल स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-13 में वाराणसी की बेटियों ने अपना दम दिखाया है। वाराणसी की प्रियंका और उर्वशी ने इस स्पर्धा में युगल मुकाबले में लखनऊ को परास्त कर स्टेट चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है। जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ आरएन सरकार ने बताया – बरेली में चल रही प्रतियोगिता में प्रियंका और उर्वशी की जोड़ी ने लखनऊ की रिद्धि दुबे और शची सिंह को सीधे सेटों में 2111 और 21-13 से हराकर अंडर-13 स्टेट बैडमिंटन के युगल का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रियंका ने बताया – हम लोग पूरी तैयारी के साथ आये थे। सेमीफाइनल में हमें कड़ा मुकाबला खेलने को मिला था पर हमने धैर्य नहीं खोया और फाइनल में पहुंचे थे। यहां लखनऊ की चुनौती थी जो हमसे बेहतर एटमॉस्फियर में प्रैक्टिस करते हैं लेकिन हमने अपने खेल से उन्हें पराजित कर दिया। प्रियंका और उर्वशी वाराणसी के पांडेयपुर लक्ष्मी मंदिर के पास स्थित टैक्स एकेडमी में 2022 और 2023 से प्रशिक्षण ले रही हैं। प्रियंका के पिता विनोद कुमार जायसवाल गोरखपुर मंडल में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण हैं। उर्वशी सोनकर के पिता दिनेश कुमार सोनकर उप निदेश क उद्यान, वाराणसी के कार्यालय में हेड क्लर्क की पोस्ट पर हैं।
https://ift.tt/hABH061
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply