यूपी में छठ पर्व का आज तीसरा दिन है। महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास हैं। लखनऊ, प्रयागराज, अयोध्या और गोरखपुर समेत कई जिलों में महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया। सीएम योगी ने लखनऊ के गोमती घाट पर सूर्य को संध्या अर्घ्य दिया। गोरखपुर में सांसद रवि किशन ने दउरी उठाई। वाराणसी के 84 घाटों पर करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। घाटों पर महिलाएं जमकर डांस करती दिखीं। विदेशी भी छठ पर्व को देखने पहुंचे। जौनपुर में 2 किलोमीटर लेटते (दंडवत) हुए महिला घाट पर पहुंची। देवरिया में दोस्त के बेटे के लिए मांगी मन्नत पूरी हुई, तो 1 किलोमीटर दंडवत करते हुए घाट तक पहुंचे। छठ पूजा के दौरान चंदौली, गाजीपुर, बलिया में नदी और तालाब में डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई। गोरखपुर में रोहिन नदी के घाट पर छठ की वेदी बनाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। जमकर लात-घूसे चले। इसका वीडियो भी सामने आया है। पंडितों के मुताबिक, इस समय पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के साथ सुकर्मा योग और रवियोग का संयोग बन रहा है। पंडितों का कहना है कि शाम को भगवान भास्कर को जल से अर्घ्य देने से मानसिक शांति और जीवन में उन्नति होती है। पंडितों के मुताबिक, लाल चंदन और फूल के साथ अर्घ्य देने से यश की प्राप्ति होती है। देवता सूर्य को गुड़ मिले जल से अर्घ्य देने से पुत्र और सौभाग्य का वरदान मिलता है। सूर्य उपासना के महापर्व में भगवान भास्कर को पीतल के पात्र में दूध और तांबे के पात्र में जल रखकर अर्घ्य देने से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है। चांदी, स्टील, शीशा और प्लास्टिक के पात्र से सूर्य को अर्घ्य नहीं देना चाहिए। 5 तस्वीरें देखिए… छठ से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/04genoK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply