गाजियाबाद में पति-पत्नी ने मिलकर फ्लैट मालकिन की हत्या कर दी। 6 महीने का बकाया किराया मांगने पहुंची दीपशिखा को देखकर किराएदार बौखला गए। उन्हें अंदर बुलाकर कुकर से हमला कर दिया। खूब मारा-पीटा। फिर दुपट्टे से गला घोंटकर मार डाला। लाश को ठिकाने लगाने के लिए दीपशिखा को चाकू से काटा डाला। छोटे-छोटे टुकड़े करके लाश को सूटकेस में पैक किया और बेड बॉक्स में छिपा दिया। काफी देर तक महिला घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश शुरू की। कुछ पता नहीं चला तो सोसाइटी का CCTV चेक किया। इसमें महिला किराएदार के फ्लैट में जाते हुए दिखाई दी, लेकिन बाहर नहीं आई। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने किराएदारों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पति-पत्नी ने जुर्म कबूल कर दिया। उनकी निशानदेही पर महिला का शव बरामद किया। शव देखते ही परिजन रोने लगे। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत कराया। पुलिस के मुताबिक, उमेश शर्मा हरियाणा के फरीदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर हैं। उनकी पत्नी दीपशिखा शर्मा (40) हाउसवाइफ थीं। आरोपियों ने 5 दिन पहले ही हत्या की प्लानिंग की थी। लाश को सूटकेस में भरकर देर रात नदी में बहाने की योजना थी, लेकिन उससे पहले ही दोनों पकड़े गए। घटना 17 दिसंबर को राजनगर एक्सटेंशन में हुई। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़िए पूरा मामला… अब आरोपियों का पूरा कबूलनामा पढ़िए पुलिस बोली- मामले की कर रहे जांच
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे के मुताबिक, 17 दिसंबर की रात को PRV पर एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि उमेश शर्मा की पत्नी दीपशिखा शर्मा पिछले 6 महीने से अपने एक फ्लैट का किराया मांग रही थी। किराएदार और उनकी पत्नी किराया लगातार टाल-मटोल कर रहे थे। उन्होंने बताया- 17 दिसंबर को दीपशिखा किराया मांगने गई थीं। जब रात तक घर नहीं लौटीं तो डायल 112 पर शिकायत की गई। पुलिस मौके पर पहुंची। शक के आधार पर आरोपी किराएदार और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनकी निशानदेही पर फ्लैट के अंदर बेड से लाल सूटकेस से महिला का बरामद कर लिया। मामले में छानबीन जारी है। ———————— ये खबर भी पढ़ें…. एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियां अब 60 की स्पीड में चलेंगी:योगी मथुरा हादसे के बाद सख्त; बोले-अफसर फील्ड में उतरें मथुरा हादसे के बाद सीएम योगी एक्शन में हैं। यूपी में एक्सप्रेस-वे पर गाड़ियों की स्पीड लिमिट तय कर दी गई है। अभी तक एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक ड्राइवरों को अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलने की परमिशन थी। अब इसे घटाकर 60 किमी तक कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/GxhM1in
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply