थावे मंदिर से हुई आभूषणों की चोरी में गिरफ्तार दीपक राय से कई अहम जानकारी मिली है। जिसके आधार पर टीम दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी व चोरी गए जेवरात की बरामदगी के लिए पुलिस का छापेमारी कर रहीं है।सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है। इसी क्रम में यूपी के गाजीपुर जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि दूसरे आरोपी तक पहुंचा जा सके और चोरी हुए आभूषणों की बरामदगी हो सके। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में बिहार पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीम भी सक्रिय रूप से छापेमारी अभियान में शामिल है। तकनीकी साक्ष्यों व गुप्त सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी और चोरी गए जेवरात की बरामदगी कर ली जाएगी। इधर, मंदिर चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। श्रद्धालुओं में आक्रोश के साथ-साथ घटना के खुलासे को लेकर पुलिस से उम्मीदें भी बढ़ी हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि मामले का जल्द खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। थावे मंदिर में आभूषण की चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित की प्रेमिका के घर पर पुलिस की टीम ने यूपी के प्रयागराज में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कई बिंदू पर पुलिस की तरफ से जांच किए गए। साथ ही आभूषण की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। इस छापेमारी में यूपी पुलिस व बिहार पुलिस के साथ बिहार एसटीएफ भी शामिल है।
https://ift.tt/IEjVnKO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply