DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

यूपी की बड़ी खबरें:महराजगंज में पकड़ी गई उज्बेकिस्तान की महिला, बिना वीजा भारत में रह रही थी

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली बॉर्डर पर एक उज्बेकिस्तान की महिला को बिना वीजा के पकड़ा गया। इमिग्रेशन विभाग ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद महराजगंज की सोनौली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने इमिग्रेशन विभाग की शिकायत पर केस दर्ज किया। महिला भारत से नेपाल जाने के लिए सोनौली स्थित इमिग्रेशन कार्यालय पहुंची थी। उसने पासपोर्ट तो दिखाया, लेकिन जब अन्य जरूरी दस्तावेज मांगे गए तो कोई वैध कागजात नहीं दिखा सकी। महिला की पहचान उमीदा जुरेवा, निवासी ताशकंद (उज्बेकिस्तान) के रूप में हुई। सोनौली कोतवाल अजीत प्रताप सिंह के मुताबिक, यह महिला पहले भी अवैध घुसपैठ में पकड़ी जा चुकी है। पिछले साल 14 विदेशी अधिनियम के तहत कार्रवाई के बाद उसे 22 फरवरी, 2025 को मुंबई एयरपोर्ट से निर्वासित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर… स्वामी प्रसाद बोले- जय श्रीराम का जयकारा मस्जिद तोड़ने का औजार बना दलित-मुस्लिम उत्पीड़न में यूपी अव्वल ‘जय श्रीराम’ और ‘जय बजरंगबली’ के जयकारे अब मुस्लिम समाज के घरों और मस्जिदों पर तोड़फोड़ करने का औजार बना दिए गए हैं। आज एक धर्म के लोग आतंकवादी गतिविधियों पर उतर आए हैं। यह बात शनिवार को लखनऊ में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कही। उन्होंने यूपी सरकार पर तीखा हमला बोला। कहा- दलित और मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है। गरीबों के घर बुलडोजर से गिराए जा रहे, जबकि भाजपा से जुड़े अपराधियों को पूरा संरक्षण दिया जा रहा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर प्रयागराज में गौ तस्कर का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली प्रयागराज पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक गो-तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह मुठभेड़ देर रात कोरांव इलाके में हुई। पुलिस को देखते ही गो-तस्कर भागने लगा। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो उसने असलहा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। चेतावनी देने के बावजूद जब वह नहीं रुका, तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पढ़िए पूरी खबर.. छात्रा के यौन शोषण का आरोपी प्रोफेसर गिरफ्तार, HC से स्टे लेने के लिए प्रयागराज में रहता था, छात्र बन हॉस्टल पहुंची पुलिस शादी का झांसा देकर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की शोध छात्रा से यौन शोषण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोपी प्रोफेसर गौतम जैसवार को पुलिस ने शुक्रवार को प्रयागराज के नैनी स्थित एक हॉस्टल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रोफेसर खंदारी कैंपस के इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस के रसायन विज्ञान विभाग में तैनात था। मामला दर्ज होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हाईकोर्ट से स्टे लेने की कोशिश में अधिवक्ताओं से संपर्क कर रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पढ़िए पूरी खबर… अमेठी में युवक को जमीन पर पटक-पटककर मार डाला, रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर विवाद; आरोपियों ने लाठी-डंडों और लात-घूसे भी चलाए अमेठी में एक युवक की लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मारपीट में घायल युवक को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घटना शनिवार सुबह करीब 9.30 बजे रामगंज थाना क्षेत्र के त्रिशुंडी गांव में की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पूरी खबर पढ़िए सहारनपुर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक अरेस्ट: काउंटर फायरिंग में एक गोकश के पैर में लगी गोली, दूसरा फरार सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी। जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा। पुलिस को भी काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वो घायल होकर गिर गया। जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया। वहीं, दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला थाना चिलकाना क्षेत्र का है। पढ़िए पूरी खबर… वाराणसी के दालमंडी के 12 मकान अवैध घोषित, नहीं मिलेगा मुआवजा: VDA ने दिया तीन दिन में खाली करने का नोटिस वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इसी क्रम में सभी विभाग एक्शन मोड में हैं। जहां नगर निगम ने 151 बकायदारों को नोटिस पकड़ाई है। वहीं वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) ने भी 12 मकानों को नोटिस दी है। इन 12 मकानों के नक्शे नहीं पास हैं फिर भी इनका निर्माण कराया गया है। ऐसे में इन्हे अवैध घोषित करते हुए 3 दिन में खाली करने का नोटिस वीडीए ने दिया है। जिससे मकान मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िए पूरी खबर… खनन माफिया से वसूली करने वाले दरोगा और सिपाही दोषी: इंस्पेक्टर को मिली क्लीनचिट, सहारनपुर में रिश्वत लेकर ट्रकों को जाने दे रहे थे सहारनपुर में अवैध खनिज लदे वाहनों को चेकपोस्ट से पार कराने के वायरल वीडियो मामले में जांच पूरी हो गई है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने जांच रिपोर्ट एसएसपी आशीष तिवारी को सौंप दी है। रिपोर्ट में निलंबित दरोगा संदीप कुमार और सिपाही सहदेव पर लगे आरोप सही पाए गए हैं, जबकि लाइन हाजिर किए गए इंस्पेक्टर चंद्रसेन सैनी को क्लीनचिट दे दी गई है। एसएसपी ने दोनों आरोपियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। पढ़िए पूरी खबर…


https://ift.tt/rEYR64H

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *