गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में दो साल के मासूम सूरज की बीमारी से मौत हो गई। सूरज के माता-पिता एक साल पुराने जमीन विवाद के मारपीट केस में जेल में बंद हैं। वह और उसकी तीन साल की बहन नाना गिरधारी पटेल के पास रहते थे। करीब एक माह पहले सूरज अपनी मां से जेल में मिला था, तब से वह बार-बार मां को पुकारता रहता था। मां के पास जाने की जिद करते-करते वह बीमार पड़ा और सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद नाना गिरधारी पटेल सूरज का शव लेकर जेल पहुंचे, ताकि उसे आखिरी बार माता-पिता से मिलवा सकें। लेकिन, कानूनी पेंच की वजह से जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने डुमरी नंबर दो, खपड़हवा चौकी के पास भटहट-बांसस्थान मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची गुलरिहा पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। नाना गिरधारी का कहना है कि उन्होंने बार-बार प्रशासन से गुहार लगाई थी कि सूरज को उसकी मां के पास भेज दिया जाए, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अगर भेजा गया होता तो शायद सूरज आज जिंदा होता। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/KGNZjmE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply