यूपी की ग्रोथ बाई डिफॉल्ट नहीं बाई डिजाइन…अफसर बोले-जल, थल और नभ तक तेजी पकड़ रहा प्रदेश
लखनऊ में मंगलवार को आजतक के आयोजन विकसित उत्तर प्रदेश का मंच पर पर्यटन और एमएसएमई पर अफसरों ने अपनी बात रखी. सेशन में आलोक कुमार, अमृत अभिजात, अमित मोहन प्रसाद और विनोद जुत्शी ने शिरकत की. मंच से गंगा एक्सप्रेसवे और जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों से लेकर एमएसएमई की ताकत और अयोध्या-काशी-प्रयागराज टूरिज्म सर्किट तक, यूपी की ग्रोथ स्टोरी को विस्तार से रखा गया.
Source: आज तक
Leave a Reply