मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग ने बुधवार को बताया कि महफूज आलम और आसिफ महमूद साजीब भुइयां ने मंत्रिमंडल की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सलाहकार पदों से इस्तीफा दे दिया है। यह उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों सलाहकार आगामी संसदीय चुनावों में चुनाव लड़ेंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त गुरुवार को संसदीय चुनावों का कार्यक्रम घोषित करेंगे। महफूज़ आलम और आसिफ महमूद ने अंतरिम सरकार के सलाहकार के रूप में कार्य किया, जो शेख हसीना के विरुद्ध जुलाई 2024 के विद्रोह का नेतृत्व करने वाले छात्रों का प्रतिनिधित्व करते थे। महफूज़ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सलाहकार थे, जबकि आसिफ महमूद स्थानीय सरकार, ग्रामीण विकास एवं सहकारिता मंत्रालय और युवा एवं खेल मंत्रालय के सलाहकार थे।
इसे भी पढ़ें: असम में घुसपैठियों की खैर नहीं! हिमंता बिस्वा सरमा की अपील, अज्ञात लोगों को जमीन न दें और न ही उन्हें काम पर रखें
5 अगस्त 2024 को अवामी लीग सरकार के पतन के बाद, एक जन विद्रोह हुआ, जिसके परिणामस्वरूप 8 अगस्त को प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार का गठन हुआ। अब तक, सलाहकार परिषद में मुख्य सलाहकार सहित 23 सदस्य हैं। इनमें से दो छात्र प्रतिनिधियों ने इस्तीफा दे दिया। सरकार के गठन के समय छात्र प्रतिनिधि मोहम्मद नाहिद इस्लाम सलाहकार परिषद में थे। उन्होंने बाद में 25 फरवरी को इस्तीफा दे दिया और राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (एनसीपी) के संयोजक बन गए। एनसीपी का गठन जुलाई के जन विद्रोह का नेतृत्व करने वाले युवाओं द्वारा किया गया था।
https://ift.tt/JlWR4eS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply