यूक्रेन का हर दिन 125 KM जमीन कब्जा रहा रूस, व्लादिमीर पुतिन ने खुद कर दिया खुलासा

यूक्रेन का हर दिन 125 KM जमीन कब्जा रहा रूस, व्लादिमीर पुतिन ने खुद कर दिया खुलासा

यूक्रेन से जंग के बाद पहली बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कब्जे को लेकर रिपोर्ट जारी की है. पुतिन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि रूस ने इस साल अब तक 5000 किमी जमीन को कब्जा लिया है. यह यूक्रेन के कुल जमीन का 1 फीसद है. पुतिन ने कहा है कि हम अपने मिशन में लगातार कामयाब होते जा रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक रूस ने 2022 में जंग शुरू होने के बाद से अब तक यूक्रेन के 20 प्रतिशत जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है. यूक्रेन का कुल क्षेत्रफल 603,628 किमी है. अगर किलोमीटर के हिसाब से देखा जाए तो रूस ने यूक्रेन का करीब 1 लाख 20 हजार किमी जमीन को अपने कब्जे में ले लिया है.

प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो रूस यूक्रेन का हर दिन औसतन 125 किमी जमीन कब्जा रहा है.

Ukaraine Map

Source- ISW

रूस का यूक्रेन के इन इलाकों पर कब्जा

रूस ने जंग के बाद यूक्रेन के डोनबास, डोनेस्क और सुमी जैसे अहम इलाकों पर कब्जा कर लिया है. इन इलाकों पर रूसी कंट्रोल की वजह से यूक्रेन का ब्लैक सी से संपर्क खोता जा रहा है. रूस की कोशिश ब्लैक सी से यूक्रेन के कनेक्शन काटने की है.

व्हाइट हाउस में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेंलेस्की ने एक मैप जारी किया था. इसके मुताबिक रूस ने लुहांस्क का 99 प्रतिशत, डोनेस्क का 76 प्रतिशत, जपोरिजिया का 73 प्रतिशत और खेरसोन का 73 प्रतिशत के भू-भाग पर कब्जा कर लिया है.

रूस ने 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था, तब से क्रीमिया रूसी कब्जे में ही है.

जंग में रूस को कितना नुकसान हुआ है?

यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जंग में रूस के अब तक 11 लाख 17 हजार सैनिक मारे जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में रूस के 1020 सैनिक या तो मारे गए या घायल हो गए. इसी तरह 427 रूसी प्लेन अब तक जंग में नष्ट हो चुके हैं. यूक्रेन ने रूस के 1 सब मरीन और 28 बोट को भी बर्बाद कर दिया है.

यूक्रेन के दावे के मुताबिक जंग में रूस के 11238 टैंक भी बर्बाद हो चुके हैं. 33493 आर्टिलरी को भी नष्ट किया जा चुका है. यूक्रेन के साथ जंग में उत्तर कोरिया रूस की सीधी मदद कर रहा है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XTb2tlJ