कंकौल स्थित प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी में 3 दिवसीय जिलास्तरीय युवा उत्सव के दूसरे दिन जिले के विभिन्न विद्यालय, महाविद्यालय और संस्थाओं के 15 से 29 आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बेगूसराय जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस उत्सव का समापन सोमवार को होगा। आज के कार्यक्रम की शुरुआत दामिनी मिश्रा की प्रस्तुति से हुई। दामिनी ने अपनी शास्त्रीय संगीत से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। शास्त्रीय एकल गायन में मुस्कान कुमारी ने अपनी प्रस्तुति दी। एकल लोक गायन में आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, कशिश कुमारी, अंजली कुमारी, सुहानी कुमारी और मंचन कुमारी ने अपनी प्रस्तुति दी है। एकल नृत्य में खुशी कुमारी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की एकल वादन (तबला) में वेदांत ने प्रस्तुति दी। एकल नृत्य में खुशी कुमारी ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत की। समूह लोक नृत्य में निशु कुमारी, उनकी टीम और साक्षी कुमारी और उनकी टीम ने शानदार नृत्य प्रस्तुत की। कविता लेखन में अमन कुमार, मिलपी कुमारी, अमन कुमार, मुस्कान कुमारी, अभिलाषा कुमारी, संगीता कुमारी और कहानी लेखन में सुमन कुमार, नवीन कुमार और मुस्कान कुमारी ने भाग लिया। सत्र को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने युवाओं को ऐसे सांस्कृतिक एवं रचनात्मक आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कला एवं संस्कृति मनुष्य के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण आधार है, जो समाज और व्यक्ति दोनों को सुसंस्कृत बनाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाती है। बेगूसराय की धरती कला और संस्कृति में काफी उर्वर है। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी जिला कला संस्कृति पदाधिकारी श्याम उसहनी ने प्रतिभागियों के लिए राज्य स्तरीय युवा उत्सव में शानदार प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इसमें सफल प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। युवा उत्सव में समूह लोक गीत, समूह लोक नृत्य, कविता लेखन, कहानी लेखन, चित्रकारी, वक्तृता और नवाचार विज्ञान आदि विधाओं में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने अपनी सुंदर कविता और गीत के माध्यम से शानदार मंच संचालन कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाए रखा। कहानी लेखन में डॉ. सच्चिदानंद पाठक, शेखर सावंत, सुंदरम गांधी और गायन में मनोहर गोपाल, अरविंद पाठक व कविता कुमारी निर्णायक हैं। वादन में दिनेश पाल और अशोक कुमार पासवान और नृत्य में रामू कुमार व सोनी कुमारी निर्णायक हैं। आयोजन में रूपेश, राजमणि, अंजली, मनोज और सौरभ सहयोगी हैं।
https://ift.tt/p1yKLqD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply