भास्कर न्यूज | विभूतिपुर प्रखंड के नरहन स्थित जेपीएनएस उच्च विद्यालय मैदान में युवाशाला ग्रामीण प्रतिभा केंद्र के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप का सफल समापन हुआ। कड़े और रोमांचक मुकाबले के बाद समस्तीपुर की टीम ने दलसिंहसराय को हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। युवाशाला के संस्थापक एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं को खेल के माध्यम से समान अवसर, आत्मविश्वास और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच प्रदान करना था। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि चेतना झाम ने किया। चैंपियनशिप का फाइनल समस्तीपुर और दलसिंहसराय की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल कौशल, अनुशासन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने समस्तीपुर की शानदार जीत का भरपूर उत्साह के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष रजिउल इस्लाम शाह, संरक्षक डॉ. एन. के. आनंद, बिहार एनजीओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, जिला परिषद सदस्य रीना राय, जितेंद्र राम,सामाजिक कार्यकर्ता गुंजन मिश्रा, पांडव कुमार राय थे।
https://ift.tt/lt8vA53
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply