सुपौल के छातापुर में पूर्णिया सांसद समर्थक और युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव के नेतृत्व में युवाओं की टोली बुधवार रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंची, जहां इंडोर व आउटडोर में भर्ती मरीजों के बीच फल और मिठाई का वितरण किया गया। सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के 58वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मरीजों को उनके स्वस्थ जीवन व लंबी आयु की कामना करने का अनुरोध भी किया गया। वितरण कार्यक्रम के समय सीएचसी मैनेजर रविंद्र नाथ शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर युवा समाजसेवी सुभाष कुमार यादव ने कहा कि सांसद पप्पू यादव सिर्फ कोसी-सीमांचल के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि न्याय और संघर्ष के प्रतीक भी हैं। उन्होंने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से सांसद के साथ जुड़कर समाज सेवा और राजनीति का अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। इस दौरान मिली सीख, संघर्ष और मार्गदर्शन उनके जीवन की अमूल्य पूंजी है। राजनीति सत्ता का साधन नहीं सुभाष ने कहा कि सांसद यादव ने हमेशा सिखाया है कि राजनीति सत्ता का साधन नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का माध्यम है। कठिन परिस्थितियों में भी सांसद का सहयोग और प्रेरणा उन्हें आगे बढ़ने की ऊर्जा देता रहा है। सत्ता के सामने सच कहना और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना उनकी पहचान उन्होंने आगे कहा कि पप्पू यादव वंचितों, किसानों, मजदूरों, युवाओं तथा आमजन की आवाज बनकर सदैव संघर्षरत रहे हैं। सत्ता के सामने सच कहना और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना उनकी पहचान है, जिसके कारण वे लाखों लोगों की उम्मीद और विश्वास का नाम हैं। समर्थकों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सांसद को दीर्घायु, स्वास्थ्य और ऊर्जा प्राप्त हो, ताकि वे जनसेवा के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहें। मौके पर सुभाष कुमार यादव के साथ चंदन कुमार, रामचंद्र यादव, पुरुषोत्तम कुमार, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, राहुल कुमार सहित कई युवा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
https://ift.tt/4FV1InQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply