गया जिले की फतेहपुर पुलिस ने रविवार को एक युवक को देसी रिवाल्वर लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर में हुई। गिरफ्तार युवक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी सुजीत कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, सुजीत श्रीरामपुर में ग्रामीणों के बीच ‘भौकाल’ दिखाने के लिए बार-बार देसी रिवाल्वर हवा में लहरा रहा था। युवक की इस हरकत की सूचना मिलने पर एसआई प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस दल ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान उसके पास से एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बरामद रिवाल्वर खाली था। पुलिस ने युवक के खिलाफ स्वतः संज्ञान लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
https://ift.tt/6Q90ask
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply