बेतिया में बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि गांव के युवक ने मृतक के 45 हजार रुपए उधार लिया था, जिसे वो वापस मांग रहा था। सोमवार की सुबह मृतक युवक रुपए मांगने पहुंचा था, जिससे बदमाश नाराज हो गया था। शाम में बदमाश ने अपने कुछ साथियों के साथ मृतक के घर पर पहुंचा और जमकर लाठी-डंडे से उसकी पिटाई की। इसके बचाव में मृतक के मां और चाचा आए, उन्हें भी बदमाशों ने नहीं बख्शा। करीब आधे घंटे तक पिटाई करने के बाद बदमाशों ने चाकू गोद कर मौके से फरार हो गए। घटना नौतन थाना क्षेत्र के घोठा टोला गांव की है। मृतक की पहचान विश्वनाथ साह के बेटे विजय साह(20) के रूप में हुई है। अब सिलसिलेवार पढ़िए घटनाक्रम…. 2 माह पहले गांव के जमादार शेर दास ने लिया था उधार मृतक की मां ने बताया, 2 महीने पहले मेरे बेटे विजय से गांव के रहने वाले जमादार शेर दास ने 45 हजार रुपए उधार लिया था। सोमवार की पैसे वापस मांगने पहुंचे। इसपर शेर दास गुस्सा हो गया। इस दौरान बदमाश ने मेरे बेटे के साथ कुछ नहीं किया। शाम 6 बजे हम लोग घर में चाय पी रहे थे। इसी दौरान जमादार शेर दास अपने साथ कुछ लड़कों के साथ पहुंचे और विजय को बाहर बुलाया। जैसे ही मेरा बेटा घर से बाहर निकला, वैसे ही बदमाशों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडे से जमकर पीटा। विजय के बचाव में हम और मेरे देवर घर से बाहर निकले तो हम दोनों को भी पीटा। हमको बाल पकड़कर घसीटा और चुडियां तोड़ दी। पीट-पीटकर बेसुध किया, फिर चाकू गोदकर फरार हो गया विजय के पिता विश्वनाथ साह ने बताया, बदमाशों ने मेरे बेटे को जमकर पीटा। वो अधमरा हो गया तो चाकू मारकर सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। बदमाश भाग गए तो स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल भाई और बेटे को हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां इलाज के दौरान बेटे की मौत हो गई। भाई का इलाज चल रहा है। सभी आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इलाज के दौरान विजय की हुई मौत विजय के परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने विजय साह की गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक के चाचा की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं। एक आरोपी अरेस्ट, दूसरे की तलाश जारी SDPO रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की जांच की। विवाद पैसे के लेन-देन को लेकर थी। पुलिस ने एक आरोपी जमादार शेर दास को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपी की भी पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस मृतक के परिजनों के बयान पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/x27bDWZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply