बक्सर पुलिस ने सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले वीडियो साझा करने के मामले में त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बक्सर ने 30 दिसंबर 2025 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की जानकारी दी। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक युवक ने दूसरे युवक से जबरन “जय श्री राम” बोलने को कहा था। यह वीडियो तेजी से फैल रहा था, जिससे जिले में साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका पैदा हो गई थी। साइबर थाना और संबंधित थाना पुलिस ने की कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए, बक्सर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में साइबर थाना और संबंधित थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। वीडियो पोस्ट करने वाले युवक की पहचान कर उसे हिरासत में लिया गया और उससे गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसी गतिविधियों से दूर रहने का संकल्प लिया। पुलिस ने इस मामले में बक्सर साइबर थाना में मामला दर्ज किया है। आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालाें के खिलाफ कड़ी होगी कार्रवाई पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले का साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। बक्सर पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर ऐसी कोई सामग्री साझा न करें, जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों या किसी समुदाय को ठेस पहुँचे। ऐसी सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। अफवाहों और आपत्तिजनक सामग्री पर रखी जा रही नजर प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और आपत्तिजनक सामग्री पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई है। बक्सर पुलिस का उद्देश्य जिले में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है, ताकि समाज में आपसी भाईचारा बना रहे।
https://ift.tt/loBFj9v
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply