कैमूर जिले के मोहनिया में सोमवार शाम एक यात्री बस से लगभग 98 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। यह शराब फलों की पेटियों में छिपाकर लाई जा रही थी। इस मामले में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुदामा जायसवाल के पुत्र सौरभ जायसवाल के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने मोहनिया थाना क्षेत्र के डीड़ीखिली स्थित मध्य निषेध एवं उत्पाद चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर 24 घंटे वाहनों की जांच की जाती है। इसी क्रम में सोमवार रात लगभग 6 बजे एक यात्री बस की तलाशी ली गई। जांच के दौरान बस से फलों की छह पेटियां मिलीं, जिनमें शराब छिपाई गई थी। अधिकारियों ने पेटियां खोलकर देखा तो उनमें 90.6 लीटर देसी शराब और 6.765 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। जब्त शराब की कुल मात्रा लगभग 98 लीटर बताई जा रही है। डीड़ीखिली स्थित उत्पाद चेक पोस्ट प्रभारी गुंजेश कुमार ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, जिसके तहत लगातार वाहन जांच की जाती है। गिरफ्तार तस्कर सौरभ जायसवाल ने पूछताछ में बताया कि वह यह शराब वाराणसी से डेहरी बस स्टैंड के पास डिलीवरी देने जा रहा था। उत्पाद विभाग ने तस्कर के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/z0KB2lZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply