रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए न्यू तिनसुकिया-कामाख्या-बेगूसराय-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते डिब्रूगढ़ और लखनऊ के बीच ट्रेन नंबर-05905/05906 डिब्रूगढ़-लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि यह स्पेशल डिब्रूगढ़ से 19 दिसम्बर को तथा लखनऊ से 23 दिसम्बर को 1 फेरे के लिए परिचालित किया जाएगा। इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 14 कोच लगाए जाएंगे। डिब्रूगढ़ से दोपहर 2 बजे चलेगी स्पेशल ट्रेन ट्रेन नंबर-05905 डिब्रूगढ़-लखनऊ स्पेशल 19 दिसम्बर को डिब्रूगढ़ से 14.00 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया-गुवाहाटी-कामाख्या-अलीपुरद्वार के रास्ते 20 दिसम्बर को 18.30 बजे कटिहार, 19.30 बजे नवगछिया, 20.50 बजे खगड़िया होते हुए रात 21.24 बजे बेगूसराय पहुंचेगी। 21.26 बजे बेगूसराय से खुलकर 21.45 बजे बरौनी, 23.25 बजे समस्तीपुर, 21 दिसम्बर को 00.45 बजे मुजफ्फरपुर, 01.50 बजे हाजीपुर, 04.35 बजे छपरा, 05.40 बजे सीवान, 09.10 बजे गोरखपुर, 12.30 बजे गोंडा तथा 14.20 बजे बाराबंकी रूकते हुए 16.30 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी। वापसी में रात 11 बजकर 30 मिनट पर चलेगी ट्रेन वापसी में ट्रेन नंबर-05906 लखनऊ-डिब्रूगढ़ स्पेशल 23 दिसम्बर को लखनऊ से 23.30 बजे प्रस्थान कर 24 दिसम्बर 08.10 बजे सीवान, 09.30 बजे छपरा, 11.30 बजे हाजीपुर, 12.40 बजे मुजफ्फरपुर, 13.45 बजे समस्तीपुर, 15.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 15.55 बजे बेगूसराय, 16.45 बजे खगड़िया जंक्शन, 18.20 बजे नवगछिया एवं 20.40 बजे कटिहार जंक्शन रुकते हुए 26 दिसंबर को सुबह 05.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंच जाएगी।
https://ift.tt/NoHnP2w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply