यह सेफेस्ट SUV बनी भारत की नंबर-1 कार, Maruti, Mahindra और Hyundai को पछाड़ा

यह सेफेस्ट SUV बनी भारत की नंबर-1 कार, Maruti, Mahindra और Hyundai को पछाड़ा

टाटा मोटर्स की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon ने सितंबर 2025 में कमाल कर दिखाया है. इसने मारुति सुजुकी, महिंद्रा और हुंडई जैसी दिग्गज कंपनियों की गाड़ियां पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली पैसेंजर व्हीकल का खिताब अपने नाम कर लिया. सितंबर में 22,573 यूनिट्स की रिकॉर्ड सेल के साथ नेक्सॉन ने न सिर्फ टॉप पोजीशन हासिल की, बल्कि टाटा मोटर्स के इतिहास में किसी भी कार की सबसे ज्यादा मंथली सेल्स का रिकॉर्ड भी बना दिया.

GST 2.0 से बढ़ी बिक्री

Nexon की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी GST 2.0 के लागू होने के बाद देखने को मिली. टैक्स में कमी के चलते इसकी कीमत में 1.55 लाख रुपए तक की गिरावट आई. साथ ही कंपनी ने कई कस्टमर ऑफर भी दिए. अब Nexon की शुरुआती कीमत सिर्फ 7.32 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जिससे यह और भी किफायती हो गई है.

लगातार दमदार परफॉर्मेंस

  • Nexon लंबे समय से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की मजबूत खिलाड़ी रही है.
  • FY22 में बिकीं 1.24 लाख यूनिट्स
  • FY23 में 1.72 लाख यूनिट्स
  • FY24 में 1.71 लाख यूनिट्स

हालांकि FY25 में थोड़ी गिरावट के साथ 1.63 लाख यूनिट्स बिकीं, फिर भी डिमांड बनी रही. FY26 के पहले 6 महीनों में ही करीब 90,000 यूनिट्स बिक चुकी हैं.

हर फ्यूल टाइप में उपलब्ध

  • Nexon की खासियत है कि यह पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक चारों विकल्पों में आती है.
  • पेट्रोल: 1.2L टर्बो इंजन, 120bhp, 5MT/6MT/6AMT/7DCA गियरबॉक्स
  • डीजल: 1.5L इंजन, 115bhp और 260Nm टॉर्क
  • CNG: 1.2L इंजन, 100bhp, 6MT गियरबॉक्स

इलेक्ट्रिक (Nexon.ev): 30kWh (350km रेंज) और 45kWh (489km रेंज) बैटरी ऑप्शन यानी हर टाइप के खरीदार के लिए एक Nexon मौजूद है.

फीचर्स और सेफ्टी

Nexon की सबसे बड़ी ताकत उसकी सेफ्टी है. इसके पेट्रोल, डीजल और EV सभी वर्जन को Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है. खास फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, वेंटिलेटेड सीट्स, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस-कंट्रोल्ड सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयरबैग, ESP, 360° कैमरा, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर, टायर प्रेशर अलर्ट, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप और कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स दिए गए हैं.

Tata Motors का रिकॉर्ड मंथ

Nexon की दमदार परफॉर्मेंस की वजह से Tata Motors ने सितंबर 2025 में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा मासिक सेल्स (60,907 यूनिट्स) दर्ज की.
कंपनी की Q2 FY26 सेल्स 1.44 लाख यूनिट्स पर पहुंची, जो पिछले साल से 10% ज्यादा है. EV सेगमेंट में भी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया, 24,855 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बेचे गए जो कुल PV सेल्स का 17% हिस्सा है. वहीं एक्सपोर्ट्स में 411% की बढ़ोतरी दर्ज हुई.

Nexon बनी Tata Motors की रीढ़

किफायती कीमत, चारों फ्यूल ऑप्शन, बेहतरीन सेफ्टी और मॉडर्न फीचर्स के दम पर Nexon, Tata Motors की सबसे भरोसेमंद कार बन चुकी है. सितंबर 2025 में इसकी सफलता ने एक बार फिर साबित किया कि भारतीय कॉम्पैक्ट SUV मार्केट में Tata Nexon का दबदबा कायम है.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FRY2hj8