यहां सरकारी स्कूलों के बच्चों का नासा और इसरो में सिलेक्शन, बोलते हैं फर्राटेदार जर्मन-फ्रेंच… कैसे होती है पढ़ाई?

यहां सरकारी स्कूलों के बच्चों का नासा और इसरो में सिलेक्शन, बोलते हैं फर्राटेदार जर्मन-फ्रेंच… कैसे होती है पढ़ाई?

महाराष्ट्र के पुणे में सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में 100 टीचरों को जर्मन-फ्रेंच भाषा सिखाई गई. अब ये टीचर्स पुणे के सरकारी स्कूलों में बच्चों को ये लैंग्वेज सिखा रहे हैं. ऐसे में अब पुणे के सरकारी स्कूलों में बच्चे अलग-अलग भाषा सीख रहे हैं और उनका भाषाओं में इंटरेस्ट भी बढ़ रहा है. इसी बीच क्युरिअस रूरल स्टूडेंट एक्सपोजर प्रोग्राम’ के तहत पुणे के कान्हे गांव के एक छात्र का स्पेस सेंटर नासा जाने के लिए चयन हुआ है.

पुणे से करीब 30 से 40 किलोमीटर दूर कान्हे गांव का रहने वाला रुद्र गणेश राजगुरे कान्हे जिला परिषद (सरकारी) स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ता है. रुद्र का 25 और स्टूडेंट्स के साथ नासा विजिट के लिए सिलेक्शन हुआ है. ये छात्र अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी स्थित स्पेस सेंटर नासा जा रहे हैं. जालिंदरनगर के प्राथमिक स्कूल को ब्रिटेन की टी-4 एजुकेशन की ओर से कम्युनिटी चॉइस अवॉर्ड कैटगरी में वर्ल्ड बेस्ट स्कूल का अवॉर्ड मिला.

3,546 स्कूलों में अभिनव प्रयोग

पुणे जिला परिषद के CEO गजानन पाटील ने बताया कि यहां के 3,546 स्कूलों में अभिनव प्रयोग चल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि स्कूलों से बच्चों का चयन स्कूल में चल रही 20 से ज्यादा नवीन पहल भी हैं, जिसमें अलग-अलग भाषाएं सिखाना और शनिवार को बच्चों को बिना बैग के स्कूल बुलाकर नई-नई चीजें सिखाना शामिल है.

नवीन पहल में लैंग्वेज बॉक्स और बैगलेस सेटरडे शामिल हैं. लैंग्वेज बॉक्स से 8 प्रतिशत जिला परिषद स्कूलों में बच्चों की स्किल सुधरी है और वह खेल-खेल में लैंग्वेज सीख रहे हैं. बच्चों को मैथ्स भी गेम्स के जरिए सिखाई जाती है. जालिंदरनगर जिला परिषद स्कूल में बच्चे खेतों में खेती करके सीखते हैं. वह पौधों की ग्रोथ नोट करके मैथ्स और साइंस दोनों सीखते हैं.

छात्र और टीचर को वोकेशनल ट्रेनिंग

वहीं पूणे के मॉडल स्कूल में स्किल ऑन व्हील्स पहल की शुरुआत की गई है. इसमें स्कूल के छात्र और टीचर दोनों को वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाती है. 5 ब्लॉक में 5 अलग-अलग स्किल ट्रेनिंग सेंटर खोले गए हैं. इस तरह पुणे के हजारों स्कूलों में बच्चे पढ़ाई तो कर ही रहे हैं. इसके साथ-साथ वह नई-नई स्किल्स और लैंग्वेज भी सीख रहे हैं.

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9DNoPem