मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर 76 पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई। हादसा नोएडा से आगरा की ओर हुआ। मृतक कर्मचारी बाबू सिंह और सोमबीर डिवाइडर की सफाई कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार (DL 12 CV 5522) ने उन्हें टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, बाबू सिंह ब्यासपुर, थाना बकेवर, इटावा और सोमबीर लक्ष्मीनगर, शहजादपुर के निवासी थे। टक्कर लगने के बाद वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी बाजना कट हरेंद्र तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तत्काल सीएचसी नौहझील ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर यार्ड भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही यमुना एक्सप्रेस-वे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। हादसे के कारण कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य कर दिया। दोनों मृतक कर्मचारियों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
https://ift.tt/FzLm6x2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply