म्यूल अकाउंट के जरिए बंगलादेश, पाकिस्तान सहित कई देशों से क्रिप्टो करेंसी को भारतीय मुद्रा में बदलने वाले गिरोह के 13 शातिरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने जिस गैंग को गिरफ्तार किया है, उसका सरगना पश्चिम चंपारण का सौरभ द्विवेदी है। मुजफ्फरपुर का सत्यम सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और सौरभ का दोस्त है। वहीं वैशाली का राहुल दोनों को म्यूल अकाउंट उपलब्ध कराता था। जांच में यह बात आई कि सौरभ और सत्यम के खिलाफ पहले से साइबर थाने में केस दर्ज है। दोनों के पास से बरामद 8 बैंक खातों को साइबर थाने की पुलिस पहले ही फ्रीज करवा चुकी है। अबतक की जांच में यह बात आई है कि इन बैंक खातों और उनके एटीएम कार्ड का इस्तेमाल सौरभ और सत्यम का गिरोह कर रहा था। साइबर थाने की पुलिस भी गर्दनीबाग थाने में दर्ज इस मामले की तफ्तीश कर रही है। जल्द ही साइबर थाने की पुलिस सरगना सौरभ और उसके दोस्त सत्यम को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। 13 शातिरों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया जेल भेजे गए 13 साइबर अपराधियों में 10 बैंकों के लोन एजेंट हैं। सभी लोन एजेंट सीधे वैशाली के राहुल के संपर्क में थे। ये एजेंट बैंकों के अधिकारियों और कर्मियों से मिलकर फर्जी कागजात पर म्यूल अकाउंट खुलवाते थे। इसके बाद सभी म्यूल अकाउंट सौरभ और सत्यम के पास पहुंचते थे। अधिकतर म्यूल अकाउंट निजी बैंकों में खुले हैं। पुलिस सभी म्यूल अकाउंट को चिह्नित कर रही है। म्यूल अकाउंट खोलने वाले बैंककर्मियों और अधिकारियों को पुलिस पहले नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाएगी। जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। गेमिंग और गैंबलिंग एप का आता था पैसा, साइबर सेल भी जांच में जुटी यह गिरोह गेमिंग और गैंबलिंग एप का पैसा अपने खातों में मंगवाता था। यह पैसा क्रिप्टो करेंसी से कन्वर्ट होकर इन खातों में आता था। इस गिरोह से देश के कई राज्यों के साइबर शातिर जुड़े हैं। पुलिस को आशंका है कि विदेशों में बैठे जालसाज भी इस गिरोह के हिस्सा हैं। इसी कारण इस मामले की जांच साइबर सेल भी कर रही है। ईओयू से भी पटना पुलिस इस केस में मदद लेगी। पुलिस को 93 बैंक खातों की जानकारी मिली है। इन खातों के पासबुक, एटीएम कार्ड और चेकबुक शातिरों के पास से मिले हैं। संबंधित बैंकों से सभी खातों के ट्रांजेक्शन डिटेल मांगे जाएंगे।
https://ift.tt/NkTzA7O
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply