म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए जरूरी सलाह, ऐसे चेक करें KYC स्टेटस
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले अपनी केवाईसी (KYC) अपडेट रखना जरूरी है. केवाईसी अपडेट करने से पहले, उसकी स्थिति की जांच करना जरूरी है. आप किसी भी एएमसी या आरटीए की वेबसाइट पर अपना पैन नंबर डालकर इसकी जांच कर सकते हैं. आपकी केवाईसी स्थिति 'मान्य', 'पंजीकृत', 'होल्ड पर' या 'अस्वीकृत' के रूप में प्रदर्शित होगी.
इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी म्यूचुअल फंड या आरटीए की वेबसाइट पर जाना है जहां से आपने निवेश किया है. इससे बाद केवाईसी स्थिति लिंक की जांच करें और आप अपना 10 अंकों का पैन डालें. कैप्चा पर क्लिक करें. क्लिक के बाद केवाईसी का स्टेटस दिख जाएगा.
एक बार केवाईसी वेरीफाई हो जाने के बाद, आपको कोई कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं है. आप किसी भी म्यूचुअल फंड में कभी भी कोई भी लेनदेन कर सकते हैं.
आप बिना किसी परेशानी के अपने सभी मौजूदा म्यूचुअल फंड निवेशों में लेनदेन जारी रख सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी ऐसे म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं, जिसमें आपका पहले से कोई निवेश नहीं है, तो आपको दोबारा केवाईसी करानी होगी.
इसके अलावा अगर कभी केवाईसी स्टेटस होल्ड या रिजेक्टेड दिखे तो उसके लिए आपको बस म्यूचुअल फंड वेबसाइट पर जाकर ऊपर बताए तारीके को फॉलो करना है. जैसे ही स्टेटस 'वैलिडेट' हो जाएगा, आप लेनदेन शुरू करने के लिए तैयार हो जाएंगे.
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ozUjAs2
Leave a Reply