जसीडीह–झाझा रेलखंड के अंतर्गत मंगलवार की रात जमुई रेलवे स्टेशन पर मौर्य एक्सप्रेस के ए-1 कोच में हंगामा हो गया। यात्रियों ने कोच में तैनात एक अटेंडेंट पर शराब के नशे में युवती के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी अटेंडेंट नशे की हालत में यात्रियों से बदसलूकी कर रहा था। यात्रियों ने की पिटाई जैसे ही ट्रेन जमुई स्टेशन पहुंची, आक्रोशित यात्रियों ने अटेंडेंट को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। आरोपी ने खुद को बचाने के लिए प्लेटफार्म से ट्रेन के अंदर भागने की कोशिश की, लेकिन यात्रियों ने उसे अंदर भी दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। यात्री मंटू सिंह ने बताया, “ए-1 कोच में कुछ महिलाएं यात्रा कर रही थीं, तभी नशे में धुत अटेंडेंट ने एक युवती के साथ अभद्र व्यवहार किया। यात्रियों का गुस्सा इतना भड़का कि उन्होंने उसे पकड़कर पीटा।” रेल पुलिस ने संभाली स्थिति घटना के बाद स्टेशन परिसर और ट्रेन में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना। सूचना मिलने पर रेल पुलिस (GRP) मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिल चुकी है और पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/ZkmBt0q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply