भास्कर न्यूज | मोहिउद्दीननगर प्रखंड की बोचहा पंचायत अंतर्गत मरगंग नदी पर बाहापार और बालूपर गांव को जोड़ने के लिए बन रहे पुल के निर्माण कार्य को गुरुवार को कुछ ग्रामीणों ने रोक दिया है। इस बीच पुल निर्माण के समर्थक एवं विरोधी ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुआ। दोनों पक्ष को हल्की चोटें भी आई। इसको लेकर किसी पक्ष ने थाना में केस दर्ज नहीं कराया है। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुल निर्माण कंपनी के कर्मी ने इसकी सुचना स्थानीय प्रशासन को दिया। पुल का निर्माण अमित एसबी इंडिकाम कंपनी करा रही है। निर्माण कार्य बाधित होने के बाद कंपनी के मुंशी अखिलेश कुमार ने अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के ग्रामीणों से बातचीत कर मामले को शांत कराया। कहा कि निर्माण कार्य में अगर किसी ने बाधा पहुंचाने का काम किया तो आवश्यक कानुनी कारवाई की जाएगी। एक पक्ष के ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण मरगंग नदी की सरकारी भूमि पर किया जा रहा है। एक तरफ पुल के चार पाया का पायलिंग कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है। जब दूसरी ओर पाया का पायलिंग कार्य शुरू किया गया, तब बालूपर गांव के कुछ लोगों ने इसे निजी भूमि बताते हुए निर्माण कार्य पर आपत्ति जता दी और कार्य रुकवा दिया।
https://ift.tt/BjEKMTS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply