कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दादर शुकुलपिपरा गांव के पास एनएच-319 पर शुक्रवार रात में रॉन्ग साइड से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मुख्यालय डीएसपी की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब पुलिस की टीम शहर का निरीक्षण करने निकली थी।
सभी हायर सेंटर रेफर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीएसपी का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया। अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। ये लोग हैं घायल घायलों में मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार, वाहन चालक राजीव कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार और करण गुप्ता शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पटना से भभुआ लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी।
सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक घटना की सूचना मिलते ही कैमूर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला, भभुआ एसडीपीओ मनोरंजन भारती सहित भारी संख्या में पुलिस बल अस्पताल पहुंचा। पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
डीएसपी को लगे पांच टांके अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया के चिकित्सक डॉ. विंध्याचल सिंह ने बताया कि चारों घायलों को अस्पताल लाया गया था। इंस्पेक्टर राजेश कुमार की हालत बेहद गंभीर है और उनके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, मुख्यालय डीएसपी गजेंद्र कुमार के सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी है, जहां पांच टांके लगाए गए हैं। चिकित्सक के अनुसार सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
https://ift.tt/5OyjGLY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply