DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोहनपुर स्वास्थ्य उप केंद्र से युवक का शव बरामद

सिमरीबख्तियारपुर | सलखुआ थाना क्षेत्र के एसएच 95 सड़क मार्ग के मोबारकपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास रविवार को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे पैदल एक ऑटो चालक को जोड़दार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बाद में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। जख्मी ऑटो चालक खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र के फनगो निवासी धरबेन चौधरी है। नवहट्टा | मोहनपुर गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र में पुलिस ने शनिवार देर शाम एक 45 वर्षीय युवक का शव बरामद किया। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सहरसा भेज दिया गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान शुगा मिश्र (45 ) के रूप में हुई है, जो मोहनपुर गांव का निवासी था। लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक विक्षिप्त था, जो चोरी कर जीवन यापन करता था। इसी क्रम में किसी के द्वारा मारपीट किये जाने के कारण इसकी मौत हुई है । पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआई टी गठित कर दी है। भास्कर न्यूज | पतरघट लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर है। रविवार को पतरघट एवं पस्तपार बाजारों में पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर जबरदस्त भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं ने सूप-डाला, नारियल, कपूर, धूप, फल सहित अन्य पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की। बाजार में फलों की मांग बढ़ने के साथ-साथ दामों में भी वृद्धि देखी गई। केले, नारियल, नींबू, सेब और गन्ने की कीमतें सामान्य दिनों की तुलना में अधिक हो गई हैं। इसके बावजूद श्रद्धालुओं में खरीदारी को लेकर उत्साह बना हुआ है। उधर, छठ घाटों की सफाई और सजावट का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन की देखरेख में घाटों की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस बार पहले की अपेक्षा बाजारों में भीड़ अधिक देखी जा रही है। महिलाएं पारंपरिक परिधान में पूजा सामग्री खरीदती नजर आईं।


https://ift.tt/iKBFyTw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *