DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोबाइल दुकान चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार:जमुई पुलिस ने 29 मोबाइल फोन किए बरामद

जमुई पुलिस ने मोबाइल दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कुल 29 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। ये चोरियां 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को टाउन थाना क्षेत्र में हुई थीं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग और एक बालिग युवक शामिल हैं। बालिग आरोपी की पहचान लखीसराय जिले के हलसी थाना निवासी ईगलेश कुमार (पिता श्री माहतो) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन की खरीद-बिक्री में शामिल दो अन्य नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया है। इस चोरी कांड में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है, जिसके लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। तकनीकी इनपुट के आधार पर मामलों का सफल उद्भेदन किया पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित SP कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि टाउन थाना गेट के सामने स्थित वाजीद मोबाइल दुकान और गणेश मोबाइल सेंटर में दीवार काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस टीम ने कड़ी मेहनत और तकनीकी इनपुट के आधार पर इन मामलों का सफल उद्भेदन किया। विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था एसपी दयाल ने जानकारी दी कि चोरी की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया था। इस टीम में टाउन थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, एसआई विवेक कुमार यादव, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई उदय कुमार, एसआई धीरज कुमार, एसआई निकेश कुमार, जिला आसूचना इकाई तथा जमुई थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी गए मोबाइल फोन बरामद किए पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गोपनीय इनपुट के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी गए मोबाइल फोन बरामद किए। एसपी ने कहा कि शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस मामले में शामिल फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही, ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शहर में गश्ती व्यवस्था और मजबूत की जाएगी।


https://ift.tt/obxGHMI

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *