प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे दिल्ली के राय पिथौरा सांस्कृतिक परिसर में भगवान बुद्ध से जुड़े पवित्र पिपरहवा अवशेषों की ग्रैंड इंटरनेशनल एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगे। इस प्रदर्शनी का नाम ‘प्रकाश और कमल: जागृत व्यक्ति के अवशेष’ रखा गया है। प्रधानमंत्री ने संस्कृति और बौद्ध धर्म में रुचि रखने वाले लोगों से इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मौका है, क्योंकि पिपरहवा के ये अवशेष 100 साल से ज्यादा समय बाद भारत वापस लाए गए हैं। इस प्रदर्शनी में एक सदी से ज्यादा समय बाद स्वदेश लौटे पिपरहवा के पवित्र अवशेष हैं। प्रदर्शनी में नई दिल्ली के राष्ट्रीय संग्रहालय में सुरक्षित और कोलकाता के भारतीय संग्रहालय में संरक्षित पुरातात्विक सामग्री भी है। PM मोदी ने एग्जीबिशन से जुड़ी फोटो शेयर कीं। एग्जीबिशन से जुड़ी 4 फोटो… पिपरहवा अवशेष के बारे में जानें… पिपरहवा अवशेष भगवान बुद्ध से जुड़ी हुई पवित्र और पुरातात्विक चीजें हैं। ये अवशेष उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में स्थित पिपरहवा नामक स्थान पर खुदाई के दौरान मिले थे। मान्यता है कि इनमें भगवान बुद्ध की अस्थियां (धातु अवशेष) और उनसे जुड़ी प्राचीन वस्तुएं शामिल हैं, जिन्हें उनके महापरिनिर्वाण के बाद अलग-अलग स्थानों पर रखा गया था। पीएम मोदी ने X पर जानकारी दी प्रधानमंत्री मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि 3 जनवरी का दिन इतिहास, संस्कृति और भगवान बुद्ध के आदर्शों से जुड़ाव रखने वालों के लिए बेहद खास है। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी भगवान बुद्ध के महान विचारों को लोगों तक पहुंचाने और युवाओं को देश की समृद्ध संस्कृति से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों का आभार भी जताया जिन्होंने इन पवित्र अवशेषों को भारत वापस लाने में योगदान दिया। साथ ही उन्होंने आम लोगों से प्रदर्शनी में आकर पिपरहवा की पवित्र विरासत को करीब से देखने का आग्रह किया। —————————- ये खबर भी पढ़ें… मोदी बोले- 2025 में भारत रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार हुआ, सुधारों से विकास की रफ्तार तेज हुई पीएम नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को कहा था कि साल 2025 को ऐसे साल के रूप में याद किया जाएगा जब भारत ने बीते 11 सालों में किए गए सुधारों को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि देश में किए गए नए और आधुनिक सुधारों से विकास की रफ्तार तेज हुई है और इससे भारत की आगे बढ़ने की ताकत और मजबूत हुई है। पूरी खबर पढ़ें…
https://ift.tt/0k2wDbU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply