DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोदी बंगाल में ₹3200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे:असम में एयरपोर्ट टर्मिनल का इनॉगरेशन करेंगे, ये बांस उद्यान की थीम पर बना

पीएम नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वे बंगाल में 3,200 करोड़ रुपए और असम में 15,600 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। मोदी सुबह करीब 11:15 बजे पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के राणाघाट में पहुंचेंगे। यहां वे नेशनल हाईवे-34 के बराजागुली–कृष्णनगर सेक्शन के 66.7 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य का उद्घाटन करेंगे। यहां वे एक जनसभा में भी बोलेंगे। इसके साथ ही वह उत्तर 24 परगना जिले में नेशनल हाईवे-34 के बरासात–बराजागुली सेक्शन के 17.6 किलोमीटर लंबे फोर-लेन कार्य की आधारशिला भी रखेंगे। इससे कोलकाता–सिलीगुड़ी के बीच संपर्क मजबूत होगा और बेहतर सड़क से सफर 2 घंटे कम होगा। साथ ही इकोनॉमी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। मोदी शनिवार शाम को दो दिन के दौरे पर असम के गुवाहाटी पहुंचेंगे। यहां वे गोपीनाथ बारदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला प्रकृति-थीम वाला एयरपोर्ट टर्मिनल है, जिसकी थीम बांस उद्यान है। एयरपोर्ट की सालाना 1.3 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता है। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यहां की तस्वीरें शेयर कीं। एयरपोर्ट टर्मिनल की 6 तस्वीरें… मोदी बोले- बंगाल के लोग TMC के कुशासन से परेशान मोदी ने दौरे से पहले शुक्रवार को कहा- पश्चिम बंगाल के लोग हर सेक्टर में TMC के कुशासन की वजह से परेशान हैं। TMC की लूट और धमकी ने सारी हदें पार कर दी हैं। इसीलिए, BJP लोगों की उम्मीद है। TMC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मोदी कल शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे रविवार (21 दिसंबर) को सुबह करीब 9:45 बजे प्रधानमंत्री गुवाहाटी के बोरागांव स्थित शहीद स्मारक में असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। ये आंदोलन असम की पहचान बचाने और अवैध विदेशियों के खिलाफ हुआ था। इसके बाद वे नामरूप जाकर खाद परियोजना का भूमि पूजन और सभा को संबोधित करेंगे। बाद में प्रधानमंत्री डिब्रूगढ़ के नामरूप में बीवीएफसीएल की नई अमोनिया-यूरिया खाद परियोजना का भूमि पूजन करेंगे। ————————————— ये खबर भी पढ़ें… मोदी बंगाल में बोले- घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई होगी, भाजपा किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कहा- बंगाल में TMC ने अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया। इसके लिए इकोसिस्टम बनाया जा रहा है। ये राज्य-देश और बांग्ला संस्कृति के लिए खतरा है। मैं साफ कहता हूं- जो भारत का नागरिक नहीं है और घुसपैठ करके आया है, उसपर संविधान के तहत कार्रवाई होकर रहेगी। पूरी खबर पढ़ें… PM मोदी ने मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का इनॉगरेशन किया:यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल, एकसाथ 5 क्रूज पार्क होंगे पीएम मोदी ने 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर से वर्चुअली मुंबई के अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल का इनॉगरेशन किया। यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है। इसे इंदिरा डॉक, बैलार्ड पियर, मुंबई पोर्ट पर बनाया गया है। इसे मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) नाम दिया गया है। लागत 556 करोड़ रुपए आई है। पूरी खबर पढ़ें…


https://ift.tt/VtgDoc9

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *