DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोदी, नीतीश, लालू का दिल बिहार में नहीं: ओवैसी:मुंगेर में चुनावी सभा को किया संबोधित, बोले- नीतीश कुमार चला रहे दूसरा जंगलराज

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को मुंगेर में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने महागठबंधन और एनडीए दोनों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव का दिल बिहार में नहीं बसता। यह सभा मुंगेर विधानसभा के एआईएमआईएम प्रत्याशी और पूर्व मंत्री डॉ. मुनाजिर हसन के समर्थन में सदर प्रखंड के चरवाहा विद्यालय में आयोजित की गई थी। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का दिल अहमदाबाद में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राजगीर में और लालू प्रसाद यादव का दिल उनके बेटे में बसता है। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे में बिहार की जनता का दिल आखिर कहां बसता है। ओवैसी ने मुंगेर विधानसभा से एआईएमआईएम उम्मीदवार डॉ. मुनाजिर हसन के पक्ष में मतदान की अपील की। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने आरोप लगाया कि लालू, नीतीश और मोदी तीनों ने मुसलमानों का भला नहीं किया। 14 प्रतिशत वाला क्यों नहीं बन सकता मुख्यमंत्री उन्होंने महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार मुकेश सहनी पर भी हमला बोला। ओवैसी ने कहा कि जब तीन प्रतिशत वाला उपमुख्यमंत्री बनने का दावा करता है, तो 14 प्रतिशत वाला मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता और 18 प्रतिशत वाला सिर्फ दरी क्यों बिछाएगा? उन्होंने सवाल किया कि आजम का बेटा या मोहम्मद का बेटा मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता। नफरत की राजनीति को नकारने की अपील ओवैसी ने बिहार की जनता से आरएसएस और भाजपा की “नफरत की राजनीति” को नकारने की अपील की। नीतीश कुमार के शासनकाल पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले जंगलराज लालू यादव के समय था, और पिछले 20 सालों से दूसरा जंगलराज नीतीश कुमार चला रहे हैं। घुसपैठियों के मुद्दे पर ओवैसी ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल से भाजपा की सरकार है, फिर भी अगर घुसपैठिए बिहार में आते हैं, तो इसकी जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की है। ओवैसी ने दावा किया कि बिहार में कोई घुसपैठिया नहीं है। उन्होंने कहा मुंगेर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी से हमारी पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर मोनाजिर हसन है हमारी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी से नहीं बल्कि नरेंद्र मोदी से है।


https://ift.tt/V5wcsav

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *