नीतीश कुमार ने गुरुवार को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद CM नीतीश प्रधानमंत्री को छोड़ने पटना एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान नीतीश, PM मोदी के पैर छूने लगे। हालांकि, मोदी ने उन्हें रोक लिया। इससे पहले गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार 1, अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचे, जहां बेटे निशांत से मुलाकात हुई। यहां से दोनों की इमोशनल तस्वीर सामने आई है। निशांत पिता नीतीश कुमार का पैर छूते हैं, जबकि नीतीश कुमार उन्हें गले लगा रहे हैं। शपथ समारोह के दौरान नीतीश कुमार ने PM मोदी से हाथ मिलाया। प्रधानमंत्री ने गमछा घुमाकर लोगों का अभिवादन किया। मंच पर चिराग पासवान ने नड्डा और मांझी के पैर छुए। गांधी मैदान में जीविका दीदियों की भीड़ दिखी। बीजेपी समर्थक सिर पर भारत का नक्शा बनाकर तो कोई हाथ में गदा लेकर पहुंचा। देखें शपथ समारोह की 26 तस्वीरें… नीतीश और निशांत की मुलाकात की 2 तस्वीरें अब देखिए, नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण की 3 तस्वीरें अब मंच की तस्वीरें देखिए… नीतीश कुमार के गांव में पटाखे फूटे, गुलाल लगा और मिठाइयां बंटी अब कुछ रोचक तस्वीरें… सुरक्षा से जुड़ी 2 तस्वीरें… अब गांधी मैदान से जुड़ी तस्वीरें देखिए पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर की कुछ तस्वीरें
https://ift.tt/vLaniwK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply