अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद PM मोदी आज राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे। पीएम का विमान अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड हो चुका है। एयरपोर्ट से पीएम सेना के हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज जाएंगे। वहां से पीएम रामजन्मभूमि तक डेढ़ किमी का रोड शो करेंगे। इसके लिए 1 किमी लंबे रामपथ को 8 जोन में बांटा गया है। हर जोन में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं PM की अगुआई करेंगी। उनके हाथों में पारंपरिक थाली, आरती और फूल-मालाएं होंगी। दोपहर साढ़े 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में मोदी के बटन दबाते ही 2 किलो की केसरिया ध्वजा 161 फीट ऊंचे शिखर पर फहरने लगेगी। इसी के साथ राम मंदिर को पूर्ण माना जाएगा। कार्यक्रम में करीब 7 हजार लोग मौजूद रहेंगे। शहर को 1000 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। CM योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को ही मंदिर पहुंच चुके हैं। आयोजन में उद्योग, खेल, साहित्य और बॉलीवुड जगत के लगभग 1 हजार VVIP मेहमान शामिल होंगे। राम मंदिर निर्माण में 2 करोड़ से अधिक दान देने वाले 100 दानदाताओं को भी निमंत्रण भेजा गया है। वहीं, शंकराचार्यों और अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रण नहीं मिला। प्रसाद ने कहा- बुलाते तो मैं नंगे पैर दौड़कर जाता। मंदिर पर लगने वाली धर्मध्वजा भयानक तूफान में भी सुरक्षित रहेगी और हवा बदलने पर बिना उलझे पलट जाएगी। इसके दंड पर 21 किलो सोना मढ़ा गया है। ध्वजा 4 किमी दूर से दिखाई देगी। दो तस्वीरें देखिए- धर्मध्वजा के बारे में जानिए… राममंदिर के ध्वजारोहण से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
https://ift.tt/LunxHBq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply