DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मोतीपुर : मालवाहक गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार की मौत, सड़क जाम

भास्कर न्यूज |गरहां बोचहां थाना क्षेत्र के दरभंगा रोड एनएच-27 पर मंगलवार की देर रात हादसे में दो वाहनों के चालक घायल हो गए। शर्फुद्दीनपुर फ्लाईओवर के समीप पटना से फ्लिपकार्ट का सामान लेकर दरभंगा की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने शहर के बेला से दूध और पनीर लादकर कमतौल जा रहे एक कंटेनर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूध से लदा कंटेनर अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। हादसे के कारण एनएच पर एक घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। ट्रक के चालक की पहचान भूसाही गांव के अनिल कुमार और दूध लोड कंटेनर के चालक की पहचान गोरौल निवासी अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। गरहां | बोचहां थाना क्षेत्र के मुरादपुर चौक के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में एनएचएआई की मेंटेनेंस एजेंसी के एक कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने डिवाइडर पर लगे पौधों में पानी दे रहे टैंकर में पीछे से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के लालमी चौक निवासी बृजनंदन पासवान के रूप में हुई है। वह मेंटेनेंस कंपनी के लिए टैंकर पर मजदूर के रूप में कार्यरत था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर पर सवार बृजनंदन पासवान उछलकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक तुरंत मौके से फरार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त कार पर भारत सरकार का बोर्ड लगा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे में दिख रहा था और वह खुद भी जख्मी हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष श्रीकांत चौरसिया ने बताया, पुलिस अब कार पर लगे भारत सरकार के बोर्ड और नंबर के आधार पर कार मालिक और फरार चालक की पहचान करने में जुटी है। भास्कर न्यूज | मोतीपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बलमी स्थित डंडा नदी पुल के समीप मोतीपुर- साहेबगंज पथ पर मालवाहक मैजिक गाड़ी की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने उसे चिकित्सा के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बरूराज थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव निवासी मुद्रिका दास के 35 वर्षीय पुत्र अमित कुमार दास के रूप में हुई। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव गांव में पहुंचने पर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर ठिकहा पटेल द्वार के पास मोतीपुर-साहेबगंज पथ को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर सीओ तरुण कुमार एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। सीओ ने बताया कि पीड़ित परिवार को प्रक्रिया पूर्ण होने पर नियमानुकूल मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया। मुजफ्फरपुर | जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए अलग- अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि, इन घटनाओं में नौ से अधिक लोग घायल हो गए। ये हादसे मंगलवार की देर रात से बुधवार की सुबह के दौरान हुए। ज्यादातर हादसे घने कुहासे के कारण हुए। मोतीपुर में जहां बाइक सवार युवक की मालवाहक वाहन की ठोकर से मौत हो गई। वहीं बोचहां व पारू में दो-दो सड़क हादसे हुए। बोचहां में पहली घटना तब हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने दूध लदे कंटेनर में टक्कर मार दी। इसमें चालक घायल हो गया। वहीं, दूसरी घटना में एनएचएआई की मेंटेनेंस एजेंसी के एक कर्मी की मौत हो गई। पारू में दो हादसों में चार लोग घायल हो गए।


https://ift.tt/0ZLscvq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *