मोतिहारी शहर के मोतीझील किनारे एक नवजात बच्चे का शव मिलने से हड़कंप मच गया। झील के पास से गुजर रहे लोगों ने शव देखा, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और नवजात के शव को झील से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया। बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मोतीझील से एक नवजात का शव बरामद किया गया है। बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह लड़का था या लड़की। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि यह पता चल सके कि नवजात को किसने और किन परिस्थितियों में झील किनारे छोड़ा। थानाध्यक्ष के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत के कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यदि इस दौरान नवजात के परिजन सामने आते हैं, तो नियमानुसार उन्हें अंतिम संस्कार के लिए शव सौंप दिया जाएगा। परिजनों के सामने न आने पर पुलिस द्वारा ही नवजात का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की गहन जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की कर रही जांच फिलहाल नगर थाना की पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किसी ने संदिग्ध गतिविधि तो नहीं देखी। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो नगर थाना को सूचित करें, ताकि मामले का खुलासा किया जा सके।
https://ift.tt/ltmuKQj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply