मोतिहारी पुलिस ने कोटवा थाना क्षेत्र में स्प्रिट माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 700 लीटर अवैध स्प्रिट जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नवगोल चौक के पास की गई। सदर डीएसपी जितेश पांडे ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। डीएसपी पांडे के अनुसार, अपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह और एसआई अमन कुमार के नेतृत्व में सिविल वर्दी में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन में छिपाकर रखे गए 35 डिब्बों में कुल 700 लीटर अवैध स्प्रिट बरामद हुई। दो अन्य तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार मौके से तस्कर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, दो अन्य तस्कर मुन्ना यादव और जयचंद्र कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अवैध शराब बनाने वाले गिरोहों को इसकी आपूर्ति करना था उद्देश्य शुरुआती जांच में पता चला है कि स्प्रिट की यह खेप तुरकौलिया से कोटवा लाई जा रही थी, जिसका उद्देश्य अवैध शराब बनाने वाले गिरोहों को इसकी आपूर्ति करना था। पुलिस का मानना है कि इस नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। वाहन सहित जब्त स्प्रिट को अपने कब्जे में ले लिया पुलिस ने वाहन सहित जब्त स्प्रिट को अपने कब्जे में ले लिया है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। मोतिहारी पुलिस ने कहा है कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
https://ift.tt/tPmzjs3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply