मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित मच्छर गांव के बनकटवा मध्य विद्यालय परिसर में पांच दिनों से लापता छात्र का शव तालाब से बरामद हुआ है। शव मिलने के बाद इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा किया। गुमशुदगी की सूचना के बावजूद पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता जानकारी के अनुसार, बनकटवा मध्य विद्यालय का एक छात्र पिछले पांच दिनों से लापता था। परिजन, ग्रामीण और स्कूल प्रबंधन उसकी तलाश कर रहे थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि गुमशुदगी की सूचना के बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई, जिससे छात्र की समय पर तलाश नहीं हो सकी। पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, विरोध प्रदर्शन गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने स्कूल परिसर के तालाब में एक शव तैरता देखा। पहचान करने पर पुष्टि हुई कि यह वही लापता छात्र है। खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और स्कूल तथा पुलिस प्रशासन की कथित लापरवाही को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यदि पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती, तो छात्र की जान बचाई जा सकती थी। उनका कहना है कि पुलिस ने स्कूल परिसर के तालाब की जांच नहीं की, जबकि छात्र आखिरी बार इसी इलाके में देखा गया था। प्रदर्शनकारियों ने इस लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर कोटवा थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही चल पाएगा। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, बच्चे का शव तालाब में मिलने से अनेक तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।
https://ift.tt/1BXgz8t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply