मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है। यह कार्रवाई नए थानाध्यक्ष सुनील कुमार के पदभार संभालने के बाद की गई है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार को गुरहनवा गांव में तीन संदिग्ध युवकों के बाइक पर घूमने और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही तीनों युवक घबरा गए, जिन्हें हिरासत में ले लिया गया। बाहर खड़ी बाइकों को चोरी कर फरार हो जाते थे हिरासत में लिए गए युवकों के पास मौजूद बाइक के कागजात की जांच करने पर वह चोरी की निकली। तलाशी के दौरान उनके पास से मोटरसाइकिल लॉक तोड़ने वाले औजार, ताला तोड़ने के उपकरण और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रात के समय बाहर खड़ी बाइकों को चोरी कर फरार हो जाते थे। चोरी की घटना को अंजाम देते थे आरोपियों ने यह भी बताया कि वे घरों के बाहर ईंट-पत्थर फेंकते थे। यदि घर के लोग जाग जाते तो वे भाग जाते, अन्यथा चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये युवक अपने से कम उम्र के बच्चों से कबूतर चोरी सहित अन्य छोटी-मोटी चोरियां करवाते थे। तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की पुलिस ने जब पकड़े गए तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की, तो उनमें घरों और स्कूलों में चोरी करते हुए बनाए गए लाइव वीडियो मिले। ये वीडियो उनकी आपराधिक गतिविधियों की पुष्टि करते हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में एक संभावित बड़ी आपराधिक घटना टल गई। अपराध और शराब तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी वे समय रहते संभल जाएं। चोरी छोड़कर कोई दूसरा काम शुरू कर दें, नहीं तो उनका ठिकाना सीधा जेल होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में अपराध और शराब तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थानाध्यक्ष के योगदान लेने के साथ ही लगातार हो रही कार्रवाई से शराब तस्करों और अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
https://ift.tt/QstJXkV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply