मोतिहारी पुलिस ने पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के बहुचर्चित सोहेल हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी बिपिन बिहारी उर्फ़ दिलीप बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। बिपिन मृतक सोहेल का दोस्त बताया जा रहा है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। बेटे को दोस्त ने बुलाया था, काफी की तलाश यह घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के सूर्यपुर गांव की है। गांव की निवासी शबनम खातून ने 20 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे सोहेब अख्तर उर्फ सोहेल को उसी गांव के उसके दोस्त बिपिन बिहारी ने घर से बुलाया था। इसके बाद सोहेल रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान बाद में आरोपी बिपिन बिहारी खुद सोहेल के परिजनों के पास पहुंचा और उसने सोहेल की हत्या करने की बात कबूल की। उसने यह भी बताया कि उसने शव को सबूत मिटाने के उद्देश्य से ईंट से बांधकर धनौती नदी में झाड़ियों और जलकुंभी के बीच छिपा दिया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई दिनों तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन शुरुआती दौर में सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों और पुलिस के प्रयासों से नदी में मिला शव घटना के दस दिन बाद, ग्रामीणों और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से सोहेल का शव धनौती नदी से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी बिपिन बिहारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी और अंततः उसे सूर्यपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। सदर डीएसपी दो जितेश पांडे ने बताया कि सोहेल हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई महत्वपूर्ण तथ्यों का खुलासा किया है। पुलिस अब हत्याकांड के पीछे के कारणों और इसमें शामिल अन्य संभावित सहयोगियों की भी गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/ODq0x82
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply