मोतिहारी के घोड़ासहन में एक युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। सिकरहना के घोड़ासहन थाना क्षेत्र के जगीरहा गांव निवासी राजेश यादव नामक युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लाइव आकर इन तीनों प्रमुख नेताओं के लिए आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणियां कीं। घोड़ासहन पुलिस ने इस घटना का तत्काल संज्ञान लिया। थाना प्रभारी संजीव कुमार ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की, जिसमें बताया गया कि 25 तारीख को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो मिला था। इस वीडियो में युवक अपना नाम राजेश यादव बता रहा था, जिसकी पहचान जगीरहा निवासी राजेश कुमार के रूप में हुई है। वीडियो में आरोपी ने खुद को मुंबई से बताते हुए अधिकारियों को चुनौती दी कि “हिम्मत है तो हमारे घर को तोड़कर दिखा दो।” उसने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को बार-बार गालियां देते हुए यही धमकी दोहराई। डीएसपी उदय शंकर कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का सत्यापन कराया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।
https://ift.tt/CasLe7g
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply